सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र की चुनाव संचालन टोली की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को विधायक कार्यालय में कन्नौज सांसद श्री सुब्रत पाठक,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन,पूर्व विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में कन्नौज सांसद श्री सुब्रत पाठक ने विधानसभा चुनाव के निमित्त चल रहे संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा कर विभिन्न विषयों पर आवश्यक सुझाव दिए।साथ ही सांसद श्री सुब्रत पाठक ने मंडल अध्यक्ष गणों से प्रतिदिन शक्ति केंद्रो पर बैठक व कार्यणीय कार्यों की समीक्षा एवं बूथ स्तर जनसंपर्क प्रारंभ करने हेतु आग्रह किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, विधायक एवं सागर विधानसभा प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन, उत्तर प्रदेश बलिया से पूर्व विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल जी ने भी संगठनात्मक विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान दिया।