Search
Close this search box.

सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने किया अनेक गावों में सघन जनसंपर्क



सागर। भाजपा सरकार और मैने सुरखी विधानसभा को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने हर समस्या को दूर करने में पूरी ताकत झोंक कर कार्य किया। हमारा पूरा परिवार यहां के लोगों की सेवा में अब से नही 25 साल से कर रहा हैं। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए से विकास के कार्य कराए हैं। इन कार्यों से सुरखी कि तस्वीर बदल रही है। आने वाले समय में और अधिक कार्य कराए जाएंगे। मध्यप्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बन रही है। सुरखी विधानसभा का आने वाला कल और स्वर्णिम होगा। यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कही। गोविंद सिंह ने आज क्षेत्र के चादोनी, घानामाफी, साजी, बिछुआ,खमरिया, करैया गांव में घर घर पहुंच कर लोगों से संपर्क कर आशीर्वाद लिया। गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने नगर और गावों में सभी को एक समान मानकर प्रगति की योजनाएं बनाईं और उन्हें जमीन पर उतार कर लोगों को सुविधाएं दी है। आज सुरखी विधानसभा का हर गांव मुख्य सड़क से जुड़ गया है। गावों की छोटी बड़ी सड़कें पक्की हो गई है, इससे ग्रामीणों का आवागमन आसान हो गया है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में पक्की सड़को का जाल फैल गया है। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बड़े कस्बों में नलजल योजनाओ से पेयजल उपलब्ध हो रहा है वहीं छोटे छोटे गावों में टंकियां बन रहीं हैं, इनके बन जाने से हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को हैंड पंप, कुओं पर पानी भरने नहीं जाना पड़ेगा अब उनके घर पर टोंटी से पानी आएगा। ग्राम करैया में अजा वर्ग के किसानों को विद्युत पंप स्वीकृत कराए गए हैं। इसी तरह से ग्राम साजी, बिछुआ, घानामाफी, चांदोनी, खमरिया सहित अनेक गावों में स्कूल भवन, मंदिरों का जीर्णोधार, चबूतरा निर्माण, शापिंग कॉम्लेक्स, मंगल भवन, सामुदायिक भवन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य हुए हैं। । विधानसभा क्षेत्र की हजारों माताओं-बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 15 हजार करोड़ की राशि से विकास कार्य स्वीकृत कराए हैं। अनेक कार्य पूर्ण हो चुके हैं और अनेक कार्य चल रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। चुनाव में एक एक वोट की कीमत होती है इसलिए सोच समझ कर वोट देना हैlइस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More