Search
Close this search box.

विधायक प्रदीप लारिया ने केंट में अटल बिहारी वाजपई उद्यान का किया शिलान्यास

विधायक लारिया ने केंट में अटल बिहारी वाजपई उद्यान का किया शिलान्यास
सागर/23.12.2024
छावनी परिषद में अमृत 2.0 योजना-हरित क्षेत्र विकास के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान का शिलान्यास नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अध्यक्ष, छावनी परिषद ब्रिगेडियर करन सिंह,केंट सीईओ मनीषा जाट, केंट बोर्ड नामित सदस्य प्रभुदयाल पटैल,नरयावली विधानसभा प्रभारी श्याम सुंदर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, महिला मोर्चा मधु मौर्या सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More