
श्री मद्भागवत कथा सप्ताह का भव्य आयोजन, भक्तगण हुए भावविभोर
देवघर । स्थानीय बिलासी टाउन स्थित सीता होटल के निकट श्री कृष्ण ज्ञान प्रभु जी के सौजन्य से हरे कृष्णा केन्द्र के प्रभु स्वामी रूपानुगा दास प्रभु जी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के भव्य आयोजन में भक्तगण व श्रद्धालु कथा के श्रवण से भक्तिरस मे भावविभोर हो गए। श्री मद्भागवत कथा के दौरान रूपानुगा दास प्रभु ने कहा कि इस दिव्य भागवत कथा में भाग लेने से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के हृदय में निष्ठा व श्रद्धा से भक्ति का वास हो जाना ही भगवान तक पहुंचने का मार्ग है। हमें भगवान को प्रश्न्न करना चाहिए। भक्ति में सिद्धान्त का पालन करते हुए गृहस्थ जीवन का लक्ष्य भगवत प्राप्ति होना चाहिए। इसलिए भागवत कथा का स्मरण करना चाहिए। निष्ठापूर्वक भगवान को स्मरण करने से भगवान उनके सारे कष्टो को दूर कर देते है।