
विधायक लारिया ने सानोधा में लव जिहाद संवेदनशील मामले में त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश,मौके पर कलेक्टर, एस.पी. के साथ सानोधा पहुंचे
सागर/19.04.2025
18 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि में ग्राम सानोधा में विशेष समुदाय के लड़के अनस अली द्वारा हिंदू समुदाय की बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का संवेदनशील मामला प्रकाश में आने पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने 18 अप्रैल को एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा एवं थाना प्रभारी सानोधा से दूरभाष पर लव जिहाद प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुऐ मामले में यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
19 अप्रैल को ग्राम सानोधा में 400-500 की संख्या में एकत्रित परिजनों एवं ग्रामवासियों ने लव जिहाद मामले में किशोरी के अपहरण के आरोपी अनस अली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। इस बात की खबर लगते ही विधायक लारिया ने दूरभाष पर कलेक्टर संदीप जी.आर.,पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लोकेश सिन्हा को मामले की गंभीरता से अवगत कराकर मौके पर सानोधा पहुंचे।
इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने उग्र प्रदर्शन करते हुए आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। पुलिस प्रशासन ने आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया। घटना के बीच वचाव में विधायक लारिया चोटिल हुऐ।
विधायक लारिया ने ग्राम पंचायत सानोधा एवं क्षेत्र के नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में शीघ्र से शीघ्र कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामवासियों ने विधायक लारिया को अवगत कराया की अनस अली की यह दूसरी ऐसी हरकत है। पहले भी किसी लड़की को भगा कर ले गया था। अनस अली और इनका पूरा परिवार लंबे समय से अवैध शराब,जुआ और सट्टा का संचालन कर रहा है। इनका परिवार सानोधा स्थित पुरातत्व जमीन एवं राजस्व की सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण किए हुए हैं। इनके परिजन अकबर की 8-10 सरकारी जमीन जगहों पर अवैध कब्जा है। इनका परिवार ब्यूटी पार्लर का संचालन कर क्षेत्र की बहन बेटियों को बहलाने फुसलाने का काम कर रहा है। यह ब्यूटी पार्लर अवैध कामों का केंद्र है।
विधायक लारिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से प्रकरण की गहनता से जांच कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। परिजनों एवं ग्रामवासियों को समझाईश देकर प्रकरण में आरोपी अनस अली की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। विधायक लारिया की समझाईश के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।