जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार की पहल पर अहिरवार समाज के माते मुखियों ने कांग्रेस को दिया समर्थन
सागर। कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने सोमवार को सुबह मधुकर शाह वार्ड व शिवाजी नगर में जनसंपर्क अभियान का जोरदार आगाज किया। इस दौरान रहवासियों ने भीषण महंगाई की पीड़ा को उजागर किया वहीं युवाओं ने रोजगार की समस्या को सामने रखा। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं द्वारा बहुत ही आत्मियता के साथ जगह जगह स्वागत करते हुए जीत का भरोसा दिया जा रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने मधुकर शाह वार्ड पार्षद ऋचा सिंह गौड़, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पूर्व पार्षद दीपेंद्र दुबे आदि के साथ आईजी ऑफिस चौराहा से शुरू किए गए जनसंपर्क में ढोल ढमाकों व हाथों में तिरंगे लहराते हुए बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं व पुरुषों ने गायत्री एनक्लेव, आइडिया टावर वाली गली मनोरमा कॉलोनी, हनुमान मंदिर बस्ती, क्रिश्चियन कॉलोनी तहसीली, लोकप्रिय अस्पताल मार्ग पोद्दार कॉलोनी शिवराज कॉलोनी परमानंद कॉलोनी बसंत विहार तथा बालक हिल व्यू सहित वार्ड के गली मोहल्लों में पहुंचकर समर्थन मांगा। इस दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र सिंह मोहासा, रामकुमार पचौरी, पार्षद ताहिर खान व रोशनी खान, चमन अंसारी, विजय साहू, विमल जैन प्रो केवल चंद जैन चैतन्य पांडे रजिया खान, मीना पटेल, रजिया खान, रेखा सोनी, ज्योति वाल्मीकि अजीम खान, वीरू चौधरी, संदीप बहेरिया, प्रशांत समैया महेश अहिरवार, शैलेंद्र यादव, आदि ने निधि जैन को पंजे वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
बस्ती की महिलाओं के साथ निधि जैन ने भोजन किया
मधुकर शाह वार्ड की बस्ती में वार्ड पार्षद रिचा सिंह के साथ जनसंपर्क में शामिल हुई बस्ती की महिलाओं द्वारा अपने साथ लाए हुए भोजन को कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने सभी के बीच एक साथ बैठकर बहुत ही प्रेमपूर्वक मिल बाटकर खाया। जनसंपर्क के दौरान रहवासी महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन से कहा कि शिवराज सिंह की 450 रु में गैस सिलेंडर घोषणा झूठी साबित हुई है। भारीभरकम बिजली के बिल और महंगाई से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। शहर में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने महिलाओं से कहा कि कमलनाथ जी ने 500 रु में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट फ्री बिजली के साथ 1500 रु हर महिने देने के साथ महिलाओं के सम्मान का वचन दिया है। उन्होंने प्रदेश से लूट और झूठ की सरकार को हटाकर कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
शिवाजी नगर वार्ड की विभिन्न गलियों मोहल्लों और कॉलोनी में भी कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने घर-घर दस्तक देकर जन समर्थन मांगा। इस दौरान बलराम बल्लू पांडे, मनोज पांडे, लखन चतुर्वेदी, मोहन पटेल, सागर साहू अंकित जैन समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने वार्डवासियों से निधि जैन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार की पहल पर अहिरवार समाज के माते मुखियों ने कांग्रेस को दिया समर्थन अहिरवार समाज की माते मुखियों ने जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार के कार्यालय पहुंचकर सागर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन समेत पूरे जिले में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का भरोसा जताया है। पूर्व विधायक सुनील जैन की उपस्थिति में यहां मौजूद माते मुखियों ने कहा कि भाजपा सरकार ने अहिरवार समाज की भारी उपेक्षा की है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा संत रविदास जी के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा से यहां के अनुसूचित जाति वर्ग समेत सभी वर्गों की युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार तथा पूर्व विधायक सुनील जैन अहिरवार समाज समेत संपूर्ण अनुसूचित जाति के सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया। इस दौरान हीरालाल चौधरी नाथूराम चौधरी अनिल अहिरवार उमेश ठेकेदार धनसीग अहिरवार गंगाराम अहिरवार टीकाराम दीवान जीवनलाल बडकुल पहलाद बस वाले सिदार्थ अहिरवार बौद्ध राजेन्द्र कुमार अहिरवार देव कुमार अहिरवार रमेश भूरे अहिरवार संजीव हत्ती अहिरवार हल्लू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सादर। डॉ संदीप सबलोक