कांग्रेस प्रत्याशी निधी सुनील जेल जैन ने आज पंतनगर, काकागंज वार्डो मै मतदाताओ से मत रूपी आशीर्वाद माँगा
सागर। आज कांग्रेस प्रत्याशी निधी सुनील जैन के समर्थन मै कांग्रेस जनों ने पंतनगर एवं काकागंज वार्डो मै सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के पूर्व प्रत्याशी निधी सुनील जैन ने संजय ड्राइव स्थित हनुमान मंदिर मै पूजन किया।
निधी सुनील जैन मतदाताओं से सीधा संपर्क कर रहीं है उनको देखकर जनता मै उत्साह का माहौल बना है।
आज के जन सम्पर्क मै प्रमुख रूप से सुरेंद्र सुहाने , रामजी दुबे, राहुल चौबे ,महेश जाटव,सागर साहू, जगदीश साहू, पप्पू गुप्ता ,उमर खान , राजेश यादव , नीलू दीवान,मनु सोनी , द्वारका चौधरी , नरेश बाल्मिकी , शैलेश , स्वप्निल गुप्ता , राहुल रजक , राजाराम सरवैया , राकेश सरवैया, रंजीता राणा, रजिया खान , किरण सोनी , रेखा महोबिया , कुसुम , मीरा , लक्ष्मी चौरसिया , राजेश कोरी , संदीप यादव , राजेंद्र आठिया सहित सेकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित थे।
उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने जारी विज्ञप्ति मै दी।