सागर। आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के “अवतरण दिवस” के उपलक्ष में सागर नगर की बाहुबली कॉलोनी में जैन महिला मिलन (महावीर शाखा) द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में भाजपा प्रत्याशी एवं सागर विधायक शैलेंद्र की धर्मपत्नी अनुश्री जैन, महिला जैन मिलन की अध्यक्ष ममता जैन,कार्यक्रम संयोजक दीपशिखा जैन मेधा दुबे,प्रतिभा चौबे, के साथ बड़ी संख्या में महिला शक्ति उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में मातृशक्ति द्वारा मनमोहक भजन गाकर प्रभु की आरती, आराधना की। सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के चित्र के समक्ष आरती की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुश्री शैलेंद्र जैन ने उपस्थित मातृशक्ति को परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा हमारे परिवार पर परम पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महराज की असीम कृपा है। विधायक शैलेन्द जैन जी ने डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़) में विराजमान पूज्य गुरुदेव के दर्शनों उपरांत चुनाव प्रचार अभियान प्रारंभ किया है। चुनाव काल की मर्यादाओं का पालन करते हुए मैं आपसे पुनः श्री शैलेंद्र जैन जी को अपना आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह करती हूं।
*इस दौरान बुजुर्ग मां ने अनुश्री जैन को गले लगाकर खूब आशीर्वाद देते हुए कहा चिंता मत करो नेता नही हमारा बेटा चुनाव लड़ रहा हैं ये बार शैलेंद्र को मंत्री बनाने हैं*
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक दीपशिखा राजीव ने कहा* हम सभी सौभाग्यशाली हैं, जिन्हे सरल सहज विनम्र और मृदभाषी शैलेंद्र भैया का नेतृत्व प्राप्त हुआ है। शैलेंद्र भैया ने सर्व धर्म समभाव के साथ कार्य करते हुए अपनी कार्यशैली से सबको प्रभावित किया है। 24 घटें 7 दिन उपलब्ध रहने वाले शैलेंद्र भैया सागर वासियों के सुख दुःख में खड़े रहते है वही दूसरी ओर सागर के विकास के लिए लगे रहते हैं इस बात को केवल सागर ही नहीं अपितु समूचे प्रदेश वासी मानते हैं पिछले कुछ समय पूर्व ही मध्यप्रदेश विधानसभा में शैलेंद्र भैया को “उत्कृष्ट विधायक” के सम्मान से सम्मानित किया गया था जिससे समूचे मध्यप्रदेश में प्रत्येक सागर वासी गौरवान्वित हुआ था। ऐसे अद्भुत जनप्रतिनिधि को पुनः प्रतिनिधित्व सौंपने की जिम्मेदारी हमारी है हम यथा संभव समय निकालकर जन सामान्य के पास पहुंचकर शैलेंद्र भैया के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें। जिसके बाद उपस्थित मातृ शक्ति ने दोनों हाथ उठाकर अनु श्री जैन को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम उपरांत श्रीमती अनु श्री जैन के साथ जमकर महिलाओं ने सेल्फी ली। कार्यक्रम में क्षमा डबडेरा,कविता आकर्षण,सुनीता पड़वार,मणि मलैया,शिल्पी जैन,सीमा जैन,नीलम जैन,कमल रानी,सविता जैन, रेशू जैन,प्रतिभा जैन सुगंधा जैन,सीमा जैन,मधु जैन,नीलम जैन, शिल्पी जैन,मोनिका जैन,प्रीति जैन,अंजली जैन,टीना मोदी,कीर्ति लंबरदार,साधना जैन,लक्ष्मी जैन,पूजा जैन,रानी जैन,निधि जैन,सविता जैन सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्तीथ रहीं।
*श्रीकांत जैन*
जिला मीडिया प्र