Search
Close this search box.

जिला शहर कांग्रेस ने निधी सुनील जैन के समर्थन मै जान संपर्क किया

सागर |/6 नवम्बर।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सागर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समर्थन में जनसंपर्क निरंतर जारी है। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में संत कबीर एवं राजीव नगर वार्ड में व्यापक संपर्क किया गया। जनसंपर्क अभियान गांधी मंदिर, शीतला माता मंदिर से प्रारंभ हुआ जहां वरिष्ठ नेता रमाकांत यादव एवं ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभियान की शुरुआत की, अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि जिले में तीन-तीन मंत्री एवं 30 वर्षों से नगर विधायक भाजपा का होते हुए भी जिला उद्योग विहीन है अतः रोजगार रहित भी है। स्मार्ट सिटी के नाम पर सागर की पहचान लाखा बंजारा झील को भी नष्ट कर दिया है। पुलिस अकादमी एवं फॉरेंसिक लैब को भी सागर से ले गए । उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला शहर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. दिनेश पटैरिया ने बताया कि जनता भाजपा के कुशासन से परेशान है । अतः पार्टी को व्याप्त समर्थन मिल रहा है। अभियान का समापन राजीव नगर वार्ड में गोपाल प्रजापति के निवास पर हुआ जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता प्रदीप (पप्पू) गुप्ता, ओमप्रकाश पांडा, विनोद कोरी, जितेंद्र रोहन, भैया पटेल, जगदीश साहू, हामिद अंसारी, अब्दुल अजीज अंसारी, संदीप खटीक, बिल्ली रजक, मुकेश जैन, राहुल रजक, गोपाल प्रजापति, कुंजी लड़िया, राकेश अहिरवार, कुंदन विश्वकर्मा, अभिजीत बिल्थरिया, कमलेश पटेल, मुकेश प्रजापति, हरिनारायण कोरी, केदार जाट, राजू कोरी, कुंदन कोरी, देव कुमार अहिरवार, हरिसिंह मा. सा. कैलाश प्रजापति, दीपक प्रजापति, विपिन प्रजापति, निखिल निक्की आदि उपस्थित थे।

आशीष ज्योतिषी
डॉ. दिनेश पटैरिया
प्रवक्ता- जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर

Leave a Comment

Read More