
एलिमेंट सोल एकेडमी मुम्बई ने दिए सागर को तीन सर्टिफाइड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर डायटिशियन
सागर शहर के गोविन्द बिहार कॉलोनी निवासी यडॉ.चंद्रभान पटेल मकरोनिया मेँ रहने वाली डॉ.नीलम नामदेव और देवरी निवासी डॉ.प्रीति पटेल ने डॉ स्वेता राय,एलिमेंट सोल एकेडमी LLP मुंबई की संस्थापक और संजय सोनी सहसंस्थापक एलिमेंट सोल एकेडमी LLP मुंबई के मार्गदर्शन में आयोजित लिवर डिटॉक्स कार्यक्रम में अधिकतम प्रतिभागियों के साथ रिकॉर्ड बनाया है यह आयोजन आहार विशेषज्ञ प्राजक्ता मुखे ओर देवराज khatra द्वारा सम्पन्न कराया गया।डॉ.राय ने जूम के माध्यम से सभी 50 से अधिक प्रतिभागियों को जोड़कर लिवर डिटॉक्स करवाया 21 दिन के डाइट प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस डिटॉक्स का उद्देश्य प्राकृतिक मलमार्ग से इंटरहिपेटिक स्टोन यानि यकृत के भीतर बनने वाली पथरी जिसे कण को बाहर निकालना था।इस कार्यक्रम को 5 सितंबर को प्रमाणिकता दी गई थी।इसके सम्पन्न समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद विनय दीनू द्वारा सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त डॉ.चंद्रभान पटेल पिछले 2 साल में लगभग 100 से अधिक लिवर डिटॉक्स करवा चुके है साथ ही वो वर्तमान में ऑनकोलॉजी न्यूट्रीशन का भी डिप्लोमा कर चुके है वर्तमान में डॉ चंद्रभान पटेल न्यूरो सम्बन्धी और कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज़ नेचुरोपैथी के आधार पर करते है इसके अलावा डॉ पटेल ऑनलाइन जूम के माध्यम से जयपुर राजस्थान ओर रायपुर छत्तीसगढ़ के कुछ पेशेंट का इलाज भी कर रहे है इसके अलावा डॉ चंद्रभान पटेल के नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2024 इंटरनेशन बुक ऑफ रिकॉर्ड 2024, यू एस ए बुक ऑफ रिकॉर्ड 2025, नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड 2025, इनफ्लंसर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड 2025 भी दर्ज है इसके लिए डॉ चंद्रभान पटेल को आयुष विक्रम सम्मान 2025,इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित आयुष भारत गौरव सम्मान 2025 से भी सम्मानित किया जा चुका है डॉ नीलम नामदेव ने 2025 मेँ एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से सम्मनित किया जा चुका हैं डॉ.चंद्रभान पटेल और डॉ.नीलम नामदेव पिछले 4 साल से नैचुरोपैथी की फील्ड में कार्य कर रहे है दोनों वर्तमान में हॉलिस्टिक हीलिंग एप्रोच के साथ आयुष की सभी विधाओं से सुजोक,सीड,कलर रिफ्लेक्लॉजी (टंग एंड फेस) ने साथ मिलके कई असाध्य बीमारियों को केबल आप की दिनचर्या को बदल के बीमारी को ठीक किया है इसके अलावा वर्तमान में हेयर ट्रीटमेंट भी करते है जो वर्तमान में सब से बड़ी समस्या है उस इलाज नेचुरल तरीके से करते है वर्तमान में डॉ पटेल और डॉ नीलम नामदेव खुद के नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट का उत्पादन कर के अपने ब्रांड के माध्यम से मार्केट में 100 % केमिकल फ्री प्रोडक्ट का उत्पादन भी करते है डॉ नीलम नामदेव ने भी 50 से अधिक पेशेंट का लिवर डिटॉक्स करवा के कई बीमारियों को ठीक किया है महिलाओं को होने वाली बीमारियों को नेचुरोपैथी के माध्यम से ठीक करती है साथ साथ PCOD/PCOS/ निसंतानता जैसी बीमारियों का इलाज करती है डॉ प्रीति पटेल क़ो 2025 एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से सम्मनित किया गया तीनों डायटिशियन वर्तमान में एक MLM कम्पनी Mi life style global pvt Ltd के साथ काम कर रहे है सभी नए डायटिशियनो ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता के साथ बिजनेस अपलाइन गुरु राधेश्याम विश्वकर्मा को दिया है