
लोकेशन सागर
जागेशवर पांडे
एंकर सागर ए आई एप का गलत फायदा उठाते नजर आ रहे हैं भारत सरकार ने ए आई एप जनहित के फायदे के लिए बनाया गया था लेकिन सागर एक ए आई से बना वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत जोर से वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक दुकानदार ने अपने ग्राहक बढ़ाने के चक्कर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ए आई से निर्मित वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसकी आलोचना देखने वाले कर रहे हैं लेकिन सागर के बीजेपी विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि इस ए आई वीडियो के बारे में कहने से डरते नजर आ रहे तो वहीं इस ए आई वीडियो पर कांग्रेस पूर्व मंत्री और वर्तमान प्रदेश कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने मीडिया से कहा कि अगर ये वीडियो अन्य समाज के लोगों ने डाला होता तो अब तक उसको जेल भेज दिया जाता लेकिन उस व्यक्ति पर और ए आई से निर्मित वीडियो पर बीजेपी के जनप्रतिनियों के दुबारा कोई कार्यवाही नहीं करना ये समझ से परे है जब इस वीडियो के बारे में पुलिस के अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो वे भी इस बोलने से कतराते हुऐ दिखे जब इस संबंध में एडवोकेट राहुल खरे से बात की तो इस वीडियो को निंदनीय हरकत बताई और साथ इन जैसे शख्शियत अपने फायदे के लिये ए आई वीडियो डाल कर अपने दुकान या अन्य चीज का प्रचार प्रयास करना गैर कानूनी कम है इसमें संविधान की धाराओं के तहत 319 दो 336 दो 340 दो और धारा 66 डी के तहत जेल और जुर्माना लगाया जा सकता हैं शहर युवाओं से पूछा के ए आई एप बनाया गया है और कितना आम लोगों को हो रहा है और इस ऐप का कितना गलत इस्तेमाल हो रहा है तो अपूर्व पांडे ने बताया कि शहर देश के प्रधानमंत्री का एक ए आई से बना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो वो।बहुत ही गलत है और जिसने बनाया उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे आगे चलकर देश प्रतिष्ठित व्यक्तियों की छवि धूमिल ना कर सकें