सूर्य विजय अखाड़ा परिसर विवेकानंद वार्ड में विशाल हिन्दु सम्मेलन की तैयारी बैठक आहूत की गई

सूर्य विजय अखाड़ा परिसर विवेकानंद वार्ड में विशाल हिन्दु सम्मेलन की तैयारी बैठक आहूत की गई

सकल हिन्दु समाज की सम्माति से 30 जनवरी को कलश यात्रा व 1 फ़रवरी को हिन्दु सम्मेलन का होगा आयोजन

सागर दिनांक 26 जनवरी 2026

विवेकानंद वार्ड और केशवगंज वार्ड में हिन्दु जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने हेतु सर्व हिन्दु समाज द्वारा सनातन संस्कृति, सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक विशाल हिन्दु सम्मेलन के आयोजन की रूप रेखा निर्धारित करने के उद्देश्य से सूर्य विजय अखाड़ा परिसर में सर्व हिन्दु समाज की बैठक आहूत की गई।
बैठक में मनोरमा गौर, कामनी यादव,  मंजू लता सोनी, दीपा रेकवार, सुश्री हर्षिता खटीक,  प्रियंका तिवारी, ऋषभ पंडा, मुन्ना साहू, पुरुषोत्तम सोनी, वैभव ताम्रकार, शंकर ताम्रकार, मनोज तिवारी, जितेंद्र ठाकुर, अजय नामदेव, कमलेश कुमार नेमा, देवेंद्र साहू, रणछोड़ीलाल सोनी, श्याम सुंदर सोनी अंकित दीक्षित, अंशुल हर्षे,प्रांजुल नेमा, जगन कोष्टि, सत्यनारायण रजक, प्रदीप रावत, राहुल समेले, शिवराज बरैया, सीताराम रजक, अंकित खटीक, अंकित जैन आदि उपस्थित रहे।

विशाल हिन्दु सम्मेलन के आयोजन को सकल हिन्दु समाज की गरिमामयी उपस्तिथि में भव्यता के साथ सफल बनाने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में सर्व समाज के उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने मत और सुझाव बताएं और सभी की सम्माति से दिनांक 30 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार को कलशयात्रा, भूमिपूजन एवं खिचड़ी संग्रह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ करने हेतु निर्धारित किया गया। इसके दो दिन बाद दिनांक 1 फ़रवरी दिन रविवार को सूर्य विजय अखाड़ा प्रांगण में दोपहर अपरहान 12 बजे से 3 बजे तक विशाल हिन्दु सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस सम्मेलन के आयोजनकर्ता केशवगंज वार्ड और विवेकानंद वार्ड की सकल हिन्दु समाज है। सभी उपस्थित सदस्यों में से आयोजन समिति, सम्पर्क समिति सहित आयोजन व्यवस्थित और सफल बनाने हेतु आवश्यक विभिन्न समितियों का गठन किया गया।

1 फ़रवरी को मुख्य कार्यक्रम के दौरान बच्चों और अन्य जनों में सनातन जागृति के उद्देश्य से बच्चों की वेशभूषा एवं वक्तव्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 3 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे इसमें प्रतिभागी बन सकेंगे। सनातन को सशक्त बनाने में अपना अभूतपूर्व अविस्मरणीय सहयोग करने वाले भारतीय महान व्यक्तित्वों पर आधारित जीवंत प्रदर्शनी हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने के लिए पंजीयन फार्म में चाही गई जानकारी भरकर 30 जनवरी तक जमा करना होगा। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार सहित सभी को प्रमाण पत्र संतावना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) फॉर्म प्राप्त करने एवं जमा करने हेतु और हिन्दु सम्मेलन कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9630040901 और 9977407896 पर सम्पर्क करें। मुख्य कार्यक्रम पश्चात खिचड़ी प्रसादी वितरण की जावेगी।

विशाल हिन्दु सम्मेलन के आयोजन में आपकी सादर उपस्तिथि और कार्यक्रम को भव्य दिव्य बनाने हेतु आपका सहयोग प्रार्थनीय है। कृपया अधिक से अधिक स्वजनों सहित कार्यक्रम में शामिल होकर हिन्दु समाज का गौरव बढ़ाने में सहभागी बने।

Leave a Comment

Read More